Mauni Amavasya 2020 : मौनी अमावस्या पर बना ग्रहों का महासंयोग, करें ये उपाय | Boldsky

2020-01-24 50

This date is very important in astrology and religious terms. This date is called Mauni Amavasya only because of the special importance of conduct silently like sage sages and taking bath. This date has special significance for getting rid of the horoscope of horoscope because this date is considered very virtuous for tarpan, bath, donation etc. If there is Pitradosh in a person's horoscope, then Amavasya Tithi is considered to be very effective to get rid of it. That is why the special importance of this Mauni Amavasya is told in our scriptures.

ज्योतिष शास्त्र व धार्मिक दृष्टि से यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. यह तिथि चुपचाप मौन रहकर ऋषि मुनियों की तरह आचरण और स्नान करने के विशेष महत्व के कारण ही मौनी अमावस्या कहलाती है. कुंडली के पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए इस तिथि का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस तिथि को तर्पण, स्नान, दान आदि के लिए बहुत ही पुण्य फलदायी माना जाता है. किसी व्यक्ति की कुंडली मे यदि पितरदोष है तो उससे मुक्ति के उपाय के लिए भी अमावस्या तिथि काफी कारगर मानी जाती है. इसीलिए इस मौनी अमावस्या का विशेष महत्व हमारे शास्त्रों में बताया गया है.

#Mauniamavasya #Mahasanyoh #Upay

Free Traffic Exchange

Videos similaires